click this icon for latest updates अगर आप किसी कंपनी में रेगुलर बेसिस पर काम करते हैं. हर महीने आपके अकाउंट में सैलरी आती है, तो आपका एक प्रॉविडेंट फंड अकाउंट भी जरूर होता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से सभी सैलरीड इनकम वाले लोगों को प्रॉविडेंट फंड (PF) की ये सुविधा दी जाती है. इसके लिए एम्प्लॉयी की बेसिक सैलरी से हर महीने 12% अमाउंट काटा जाता है. इतना ही कॉन्ट्रिब्यूशन कंपनी भी करती है. ये पैसा PF अकाउंट में जमा होता है.इस बीच EPFO ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक अहम फैसला लिया है. इससे EPF अकाउंट होल्डर की मौत के बाद उनकी फैमिली को डेथ क्लेम लेना और आसान हो जाएगा. साथ ही मुश्किल वक्त में ऐसे परिवार को दोगुना क्लेम भी मिलेगा. EPFO का यह कदम उन परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर है, जो अपने सदस्य को खोने के बाद आर्थिक दिक्कतों का सामना करते हैं. अब न सिर्फ मुआवजे की राशि बढ़ी है बल्कि हर साल इसमें इजाफा भी होगा अब 15 लाख रुपये मिलेगा डेथ रिलीफ फंड पहले PF डेथ रिलीफ फंड (EPFO Death Relief Fund) के तहत सिर्फ 8.8 लाख रुपये मिलते थे. अब इसे बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है. यह नया नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गया है. यानी अगर इस तारीख के बाद किसी EPF सब्सक्राइबर की मौत होती है, तो परिवार को सीधे 15 लाख रुपये मिलेंगे. ये रकम एम्प्लॉयी के नॉमिनेटेड सदस्य या कानूनी वारिस को स्टाफ वेलफेयर फंड से दिया जाएगा. हर साल 5% की बढ़ोतरी इतना ही नहीं, EPFO ने यह भी साफ किया है कि 1 अप्रैल 2026 से इस राशि में हर साल 5% की बढ़ोतरी होगी. यानी आने वाले सालों में परिवारों को और ज्यादा आर्थिक सहारा मिल पाएगा. क्लेम का प्रोसेस भी हुआ आसान EPFO ने क्लेम से जुड़ी प्रक्रिया को भी आसान कर दिया है. अगर पैसा नाबालिग बच्चों के खाते में जाना है, तो अब गार्जियनशिप सर्टिफिकेट (Guardianship Certificate )की जरूरत नहीं होगी. इसका मतलब है कि परिवार को क्लेम सेटलमेंट (EPFO Simplifies Claim Settlement Process) में पहले जैसी मुश्किलें नहीं झेलनी पड़ेंगी. 3 हिस्सों में जाता है कंपनी का कॉन्ट्रिब्यूशन कंपनी का कॉन्ट्रिब्यूशन 3 हिस्सों में जाता है. 3.67% रकम EPF में जमा होती है. बाकी 8.33% EPS यानी एम्प्लॉयी पेंशन सर्विस और IDLI (इंश्योरेंस) में डाला जाता है. प्रॉविडेंट फंड का ये ये पैसा आपके रिटायरमेंट के लिए होता है, ताकि नौकरी खत्म होने के बाद आपको जिंदगी का गुजारा करने में मदद मिले. कंपनी कब जमा करती है PF का पैसा? कई बार हमारे मन में ख्याल आता है कि हर महीने हमारी सैलरी से PF के नाम पर जो पैसा काटा जाता है और कंपनी भी जो अपना कॉन्ट्रिब्यूशन देती है, वो हमारे PF अकाउंट में हर महीने क्यों नहीं दिखता? दरअसल, एम्प्लॉयीज की सैलरी से PF अमाउंट डिडक्ट करने के बाद 15 दिन के अंदर EPFO में जमा करने का नियम है.मतलब अगर आपकी सैलरी महीने की 1 तारीख को आती है, तो PF कॉन्ट्रिब्यूशन इसी महीने की 15 तारीख तक जमा करना जरूरी है. जमा होने के कम से कम 15 दिन बाद ही अकाउंट में बैलेंस अपडेट होता है. PF के पैसों को इंवेस्ट करता है EPFO EPFO प्रॉविडेंट फंड में जमा की गई रकम को सिर्फ जमा करके नहीं रखता, बल्कि उसका बड़ा हिस्सा इंवेस्ट करता है.करीब 85% पैसा सरकारी बॉन्ड, ट्रेजरी बिल्स और पब्लिक यूनिट की गारंटीड इंवेस्टमेंट स्कीम में लगाया जाता है.इसका मकसद ज्यादा रिटर्न पाना होता है. इस इंवेस्टमेंट में प्रिंसिपल अमाउंट को सिक्योर रखने पर खास ध्यान भी दिया जाता है, ताकि PF अकाउंट होल्डर को कोई नुकसान न हो.हाल के सालों में EPFO ने अपने कुल निवेश का करीब 15% हिस्सा शेयर मार्केट से जुड़े ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में भी लगाना शुरू किया है. यह निवेश लॉन्ग टर्म रिटर्न बढ़ाने के इरादे से किया गया है. हालांकि, इसका रिस्क लिमिट में रखने की कोशिश की जाती है. पेंशन और बीमा का फायदा भी इसी से कंपनी की ओर से EPS (Employees’ Pension Scheme) में जो 8.33% हिस्सा जमा होता है, वह आपके रिटायरमेंट के बाद मंथली पेंशन का आधार बनता है. अगर आपने 10 साल तक EPF स्कीम में लगातार कॉन्ट्रिब्यूट किया है, तो 58 साल की उम्र के बाद आपको पेंशन मिलनी शुरू हो सकती है. इसके अलावा, EDLI स्कीम के तहत कर्मचारी की असमय मौत पर परिवार को इंश्योरेंस बेनिफिट मिलता है. 12 साल से जर्नलिज्म की फील्ड में एक्टिव. पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल न्यूज, बिजनेस और स्पोर्ट्स में खास दिलचस्पी. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, आजतक, अमर उजाला, नेटवर्क18 और NDTV के बाद फिलहाल ... और पढ़ें ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें PF होल्डर की मौत पर परिवार को अब दोगुना मिलेगा डेथ रिलीफ, EPFO ने बदल दिया ये नियम, जानें क्लेम का सही तरीका हर दिन सिर्फ 300 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति! बड़ा सॉलिड है SIP का ये फॉर्मूला, समझ लें पूरा गणित कट गई उंगली या सांप के डसने से हो जाए मौत... किसानों को मिलेगी 2 लाख रुपये तक की मदद, जानें क्या है ये स्कीम और कैसे उठा सकते हैं फायदा? न्यू टैक्स रिजीम में 14.65 लाख रुपये की इनकम हो जाएगी टैक्स फ्री, काम आएंगे ये 2 स्कीम, समझ लीजिए पूरा कैल्कुलेशन होम या पर्सनल लोन को दूसरे बैंक में कर सकते हैं ट्रांसफर, जान लें इसके फायदे और पूरा प्रोसेस, 5 बातों का रखें ध्यान By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.